सवामणी

मुख्य पृष्ठ / सवामणी

गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैलफेयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली फाजिल्का में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मन्दिर में पंचरत्न सवामणी की सेवा विष्णु भगवान शारदा ने परिवारिक सुख समृद्धि के लिए करवाई व गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अतिररिक्त एक सवामणी की सेवा सुनील नारंग ने अपने जन्मदिन पर करवाकर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी की ओर से गौ भक्त परिवारों का हार्दिक आभार प्रकट किया गया। सोसायटी की ओर से अत्यधिक गर्मी को देखते हुए शहर में बेसहारा गौवंश को प्रतिदिन जल उपलब्ध करवाया जाता है नगर के विभिन्न स्थानों पर रखें हुए जल कन्डों को सोसायटी के जल सेवा वाहन द्वारा भरा जाता है।

गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैलफेयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली फाजिल्का में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मन्दिर में पंचरत्न सवामणी की सेवा सुरेंद्र कालड़ा ने अपने जन्मदिन पर अपनी पत्नी शमा कालड़ा के साथ पहुंचकर करवाई व गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अतिररिक्त एक आनलाईन सवामणी की सेवा कीर्ति करण मित्तल ने करवाकर गौ माता का मानसिक आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी की ओर से गौ भक्त परिवारों का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।
गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैलफेयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली फाजिल्का में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मन्दिर में सर्वप्रथम अयोध्या धाम निवासी संत श्रवण देव की ओर से पूजन करवा पंचरत्न सवामणी की सेवा सचिन सचदेवा ने अपनी पत्नी सोनाली सचदेवा के‌ जन्मदिन पर करवाकर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी की ओर से गौ भक्त परिवार का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।
गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैलफेयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली फाजिल्का में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मन्दिर में बिमार व दुर्घटनाग्रस्त देसी गौवंश के‌‌ लिए शुरू किए गए अत्यंत पौष्टिक आहार पंचरत्न सवामणी की सेवा सोसायटी के वाईस चैयरमैन समाजसेवी मनीष कटारिया ने अपनी पत्नी नीतू कटारिया के जन्मदिन पर करवाकर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। एक सवामणी की सेवा सुनील कुक्कड़ ने अपने जन्मदिन पर करवाकर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त एक सवामणी की सेवा सचिन सचदेवा ने अपनी पत्नी सोनाली सचदेवा के‌ जन्मदिन पर करवाकर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी की ओर से गौ भक्त परिवारों का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।
गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैलफेयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली फाजिल्का में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मन्दिर में पंचरत्न सवामणी की सेवा राज कुमार खुंगर ने अपनी माता स्व शीला देवी की पुण्य तिथि पर करवाकर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अतिररिक्त एक आनलाईन सवामणी की सेवा मुम्बई से गौ भक्त परिवार व एक की सेवा रमाकांत शारदा ने नई‌ दिल्ली से करवाकर गौ माता का मानसिक आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी की ओर से गौ भक्त परिवारों का हार्दिक आभार प्रकट किया गया। सोसायटी की ओर से गर्मी के मौसम में बेसहारा गौवंश को प्रतिदिन जल उपलब्ध करवाया जाता है नगर के विभिन्न स्थानों पर रखें हुए जल कन्डों को सोसायटी के जल सेवा वाहन द्वारा भरा जाता है।
गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैलफेयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली फाजिल्का में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मन्दिर में पंचरत्न सवामणी की सेवा दिनेश शर्मा ने अपनी पत्नी श्रीमती प्रवीण शर्मा के जन्मदिन पर करवाकर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी की ओर से गौ भक्त परिवार का हार्दिक आभार प्रकट किया गया। सोसायटी की ओर से गर्मी के मौसम में बेसहारा गौवंश को प्रतिदिन जल उपलब्ध करवाया जाता है नगर के विभिन्न स्थानों पर रखें हुए जल कन्डों को सोसायटी के जल सेवा वाहन द्वारा भरा जाता है।
गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैलफेयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली फाजिल्का में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मन्दिर में पंचरत्न सवामणी की सेवा सेैण्डी वाटस ने अपने जन्मदिन पर सचिन सचदेवा के‌ साथ पहुंचकर करवाई व गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी की ओर से गौ भक्त परिवार का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।
गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैलफेयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली फाजिल्का में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मन्दिर में पंचरत्न सवामणी की सेवा मोहित वशिष्ट ने अपने जन्मदिन पर परिवार सहित उपस्थित होकर करवाई व गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। एक सवामणी की सेवा श्रीमती प्रवीण शर्मा ने अपने बेटे डा० परीक्षित शर्मा के जन्मदिन पर करवाकर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी की ओर से गौ भक्त परिवार का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।
गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैलफेयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली फाजिल्का में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मन्दिर में पंचरत्न सवामणी की सेवा अनीश सिंगला ने अपने जन्मदिन पर परिवार सहित उपस्थित होकर करवाई व गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी की ओर से गौ भक्त परिवार का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।
गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैलफेयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली फाजिल्का में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मन्दिर में पंचरत्न सवामणी की सेवा आशु धीगड़ा ने अपने सुपुत्र स्व० आशीत धीगड़ा की प्रथम पुण्यतिथि पर परिवार सहित उपस्थित होकर करवाई व गौ माता के समक्ष अपने बेटे की आत्मिक शांति हेतु प्रार्थना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी की ओर से गौ भक्त परिवार का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।
गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैलफेयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली फाजिल्का में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मन्दिर में तीन पंचरत्न सवामणी की सेवा गोयल परिवार ने लक्ष्य गोयल के जन्मदिन पर रजत गोयल व हर्षित गोयल ने परिवार सहित उपस्थित होकर करवाई व गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त एक सवामणी की सेवा अमन गगनेजा ने अपने भाई गगन गगनेजा के साथ अपने पिता की याद में पहुँचकर करवाई व गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी की ओर से गौ भक्त परिवारों का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।
गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैलफेयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली फाजिल्का में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मन्दिर में पंचरत्न सवामणी की सेवा दिवेश कुमार ने परिवार सहित उपस्थित होकर करवाई व गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी की ओर से गौ भक्त परिवार का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।
गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैलफेयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली फाजिल्का में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मन्दिर में सोसायटी के संरक्षक बलराज चोपड़ा की सद्प्रेरणा से पंचरत्न सवामणी की सेवा उन के दिल्ली निवासी भाई देवेन्द्र चोपड़ा ने परिवार सहित उपस्थित हो करवाकर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया व गौ सेवा हेतु दस हजार का सहयोग भी प्रदान किया। इस के अतिरिक्त एक सवामणी की सेवा प्रवीण गुलाटी की प्रेरणा से उन के आस्ट्रेलिया निवासी रिश्तेदार शमा चोपड़ा ने आनलाईन करवाकर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी की ओर से गौ भक्त परिवारों का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।
गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैलफेयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मन्दिर में पंचरत्न सवामणी की सेवा समाजसेवी विनोद बांसल ने अपने जन्मदिन पर अपनी पत्नी संगीता बांसल ,सुपुत्र निशांत बांसल व बहू टीना बंसल सहित पहुंचकर करवाई व गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी की ओर से गौ भक्त परिवार का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।
गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैलफेयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली फाजिल्का में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मन्दिर में पंचरत्न सवामणी की सेवा वकील मोहित दहूजा ने अपनी नव-जन्मी पुत्री के खुशी में करवा कर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके साथ अवनीश वधवा जी उपस्थित रहे। उसके अतिरिक्त एक सवामणि की सेवा नई दिल्ली निवासी देवेंद्र चोपड़ा ने परिवार सहित उपस्थित होकर करवाई व गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी की ओर से गौ भक्त परिवारों का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।
गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैलफेयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली फाजिल्का में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मन्दिर में पंचरत्न सवामणी की सेवा नवदीप असीजा ने अपने स्वर्गीय पिता रेशम लाल असीजा की प्रथम पुण्यतिथि पर करवाकर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। नवदीप असीजा ने बताया कि उन्हें यहां पर आकर बड़ी सुख की अनुभूति हुई है। अध्यक्ष अशोक कुक्कड़ ने असीजा जी का हार्दिक आभार प्रकट किया।
गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैल्फेयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली फाजिल्का में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मन्दिर में पंचरत्न सवामणी की सेवा बाला जी बाबोसा मंदिर के प्रधान हरीश ठकराल ने अपनी माता भरावां बाई की प्रथम पुण्यतिथि पर अपनी पत्नी रंजना ठकराल पुत्र रोबिन व करण ठकराल सहित पहुंचकर करवाई व गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त एक सवामणी की सेवा विष्णु भगवान शारदा ने पारिवारिक सुख समृद्धि के लिए करवाकर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी की ओर गौ भक्त परिवारों का हार्दिक आभार प्रकट किया गया। सोसायटी की ओर से अत्यधिक गर्मी को देखते हुए पर बेसहारा गौवंश को प्रतिदिन जल उपलब्ध करवाया जाता है नगर के विभिन्न स्थानों पर रखें हुए जल कुन्डों को सोसायटी के जल सेवा वाहन द्वारा भरा जाता है।
गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैल्फेयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली फाजिल्का में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मन्दिर में , बीमार गोवंश के लिए आनलाईन पंचरत्न सवामणी की सेवा के प्रति विभिन्न राज्यों के गौ भक्तों का रुझान बढ़ता जा रहा है, जानकारी देते हुए अध्यक्ष अशोक कुक्कड़ ने बताया कि एक पंचरत्न सवामणी की सेवा गौ भक्त परिवार मुम्बई , एक की सेवा नई दिल्ली निवासी रमाकांत शारदा, एक की सेवा कीर्तिकरण मित्तल ने चंडीगढ़ से, एक सवामणी की सेवा दिल्ली से श्रीमती वीना सहगल ने करवाई व इसके अतिरिक्त एक पंचरत्न सवामणी की सेवा अम्बाला निवासी धीरज कालड़ा ने करवाकर गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी की ओर गौ भक्तों परिवारों का हार्दिक आभार प्रकट किया गया। सचिव विनोद सेतिया ने बताया कि सोसायटी की ओर से अत्यधिक गर्मी को देखते हुए पर बेसहारा गौवंश को प्रतिदिन जल उपलब्ध करवाया जाता है नगर के विभिन्न स्थानों पर रखें हुए जल कुन्डों को सोसायटी के जल सेवा वाहन द्वारा भरा जाता है।
गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैल्फेयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मंदिर में आज पंचरत्न सवामणी की सेवा निशा सचदेवा ने अपने स्व॰ पिता हरबंस लाल सचदेवा की पुण्य स्मृति में करवाकर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया व एक सवामणी की सेवा रजनीश चलाना ने परिवार सहित उपस्थित होकर करवाई व गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी की ओर से गौ भक्त परिवारों का हार्दिक आभार प्रकट किया गया। इस के अतिरिक्त सोसायटी की ओर से बेसहारा गौवंश को गर्मी में प्रतिदिन पानी उपलब्ध करवाने हेतु नगर के विभिन्न स्थानों पर रखवाए गए जल कुण्डों को भरा जाता है। सोसायटी की ओर से अपील की जाती है कि देसी गौ चिकित्सालय विस्तार हेतू भूमि दान में सहयोग कर अक्षय पुण्य प्राप्त करें।
Scroll to Top