हमारे बारे में
मुख्य पृष्ठ / हमारे बारे में
गौवंश की दयनीय दशा को देखते हुए, 12 मार्च 2006 को श्री नारायण वेलफेयर सोसायटी का गठन किया गया | सोसायटी का एक ही लक्ष्य है कि गांव गांव हो गौशाला, जिस से बने अपना भारत देश निराला | इन्ही लक्ष्यों की पूर्ति हेतु व जन -जन को गौमाता के प्रति जोड़ने के लिए सोसायटी निरन्तर प्रयास कर रही है | सोसायटी की ओर से गौ ग्रास के प्रति नगर फाजिल्का के प्रत्येक घर को जोड़ने हेतु 9 मार्च 2007 को गौ ग्रास रथ की शुरूआत की गई | गौ ग्रास का शास्त्रों में बहुत महत्व हैं। आज नगर का प्रत्येक घर गौमाता के लिए गौ ग्रास निकालता है, यहाँ तक सोसायटी की इस मुहिम में नगर के साथ-साथ गांव बोदीवाला पीथा की गौशाला को गौ ग्रास एकत्रित करने वाले दो गौ ग्रास रथ भेंट कियें गए हैं। पंजाब में सर्वप्रथम 11 जून 2008 को गौ माता के लिए “सवामणी” की शुरुआत की गई सवामणी योजना ने पंजाब में सोसायटी को एक नया आयाम स्थापित हुआ | लोग सवामणी की मुहिम से इतना प्रभावित हुये कि प्रत्येक सुख-दुख के मोके पर गो माता के लिए सवामणी करवाते हैं। बीमार व असहाय गोवंशों की सेवार्थ (लिफ्ट) वाला वाहन श्री नारायण गौ सुविधा वाहन की शुरुआत 10.04.2011 को की गई | इस वाहन की शुरूआत से नगर फाजिल्का व आसपास के गांवों से भी बीमार,कमज़ोर व असहाय गौवंश ईलाज हेतु लाभान्वित होने लगे हैं। गौशाला में कार्यरत ग्वालों के बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामनार्थ निशुल्क श्री नारायण शिक्षा केंद्र की स्थापना गौशाला फाजिल्का में 13.2.2012 से की गई | गौ सेवा आज समय की बहुत जरुरत है | गौ सेवा ही गोपाल की सच्ची सेवा है | कलयुग में गाय माता बड़े ही दुख से अपना जीवन यापन कर रही है | उन्हीं के दुख को कम करने का प्रयास हमारी श्री नारायण वेलफेयर सोसायटी की ओर से किया जा रहा है व सोसायटी की ओर से गौ हित में अनेक सफलतमय प्रकल्प चलाए जा रहे है | इन नेक कार्यों में सोसायटी के समस्त पदधिकारियों महिला विंग की कार्यकर्ताओं व समस्त सदस्यगण तन-मन-धन से गौ हित में जुटे हुये हैं। आभार जिन्होंने आज सोसयटी को एक मुकाम पर ला खड़ा किया है | भविष्य में भी गौ सेवा के कार्यों में सोसायटी इसी प्रकार अपने लक्ष्य को आगे बढ़ाती रहेगी | |