सवामणी

मुख्य पृष्ठ / सवामणी

गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैल्फयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मंदिर में आज आनलाईन पंचरत्न सवामणी की सेवा कीर्ति करण मित्तल ने चण्डीगढ़ से करवाई | सोसायटी की ओर गौ भक्त परिवारों का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।

गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैल्फेयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मंदिर में आज पंचरत्न सवामणी की सेवा समाजसेवी सुरैन‌ लाल कटारिया के परिवार की ओर उपस्थित होकर करवाई गई व गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी की ओर से गौ भक्त परिवारों का हार्दिक आभार प्रकट किया गया। इस के अतिरिक्त सोसायटी की ओर से बेसहारा गौवंश को गर्मी में प्रतिदिन पानी उपलब्ध करवाने हेतु नगर के विभिन्न स्थानों पर रखवाए गए जल कुण्डों को भरा जाता है।
गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैल्फेयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली फाजिल्का में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मन्दिर में एक खजूर-तिल युक्त पंचरत्न सवामणी की सेवा समाजसेवी व गौ भक्त राज कुमार पेड़ीवाल उर्फ पिन्टू पेड़ीवाल की प्ररेणा से उनकी जयपुर निवासी भांजी अदरिती तोशनीवाल ने गौ माता के प्रति आस्था प्रकट करते हुए गौ चिकित्सालय पहुंचकर करवाई व गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त एक सवामणी की सेवा समाजसेवी जगदीश चन्द्र जी ने करवाकर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी की ओर गौ भक्त परिवारों को नित्य गौ प्रार्थना से सम्मानित किया गया।
गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैल्फेयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मंदिर में आज पंचरत्न सवामणी की सेवा सतपाल कुक्कड़ ने अपने स्व॰ पिता बाबू राम कुक्कड़ की पुण्य स्मृति में करवाकर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी की ओर से गौ भक्त परिवार का हार्दिक आभार प्रकट किया गया। इस के अतिरिक्त सोसायटी की ओर से बेसहारा गौवंश को गर्मी में प्रतिदिन पानी उपलब्ध करवाने हेतु नगर के विभिन्न स्थानों पर रखवाए गए जल कुण्डों को भरा जाता है।
गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैल्फेयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली फाजिल्का में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मन्दिर में एक पंचरत्न सवामणी की सेवा शाम लाल गर्ग के परिवार की ओर से पहुंचकर करवाई गई व गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी की ओर गौ भक्त परिवार को नित्य गौ प्रार्थना से सम्मानित किया गया।
गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैल्फेयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मंदिर में एक पंचरत्न सवामणी की सेवा सोसायटी के कर्मठ कार्यकर्ता रिटायर्ड बैंक कर्मी विजय सिंगला व श्रीमती मधु सिंगला ने अपने वैवाहिक वर्षगांठ पर करवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी की ओर से गौ भक्त परिवार का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष अशोक कुक्कड़ ने बताया कि सोसायटी की ओर से बेसहारा गौवंश के लिए प्रतिदिन जल उपलब्ध करवाने हेतु नगर में विभिन्न स्थानों पर रखे जलकुंड व पक्के तौर पर बनाए गए कुंड में पानी भरा जाता है ताकि गर्मियों में पानी की वजह से किसी बेसहारा गौवंश को कोई नुकसान ना हो।
गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैल्फेयर सोसायटी की ओर गाँव जट्टवाली में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मन्दिर में नवीन कौशल ने अपने सुपुत्र राघव के जन्मदिन पर पंचरत्न सवामणी के साथ गौ माता मुंह मीठा करवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी की ओर से कौशल परिवार का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।
गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैल्फेयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मंदिर में एक पंचरत्न सवामणी की सेवा अमित अरोड़ा ने अपने सुपुत्र दक्ष अरोड़ा के जन्मदिन पर परिवार सहित उपस्थित होकर करवाई व गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी की ओर से गौ भक्त परिवार का हार्दिक आभार प्रकट किया गया। सोसायटी की ओर से बेसहारा गौवंश के लिए प्रतिदिन जल उपलब्ध करवाने हेतु नगर में विभिन्न स्थानों पर रखे जलकुंड व पक्के तौर पर बनाए गए कुंडों में पानी भरा जाता है ताकि गर्मियों में पानी की वजह से किसी बेसहारा गौवंश को कोई नुकसान ना हो।
गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैल्फेयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मंदिर में आज एक पंचरत्न सवामणी की सेवा सोसायटी के वाईस चेयरमैन समाजसेवी मनीष कटारिया ने अपने भाई मनोज कटारिया के जन्मदिन पर करवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी की ओर से कटारिया परिवार का हार्दिक आभार प्रकट किया गया। कटारिया जी ने सब को गौ चिकित्सालय में आकर सेवा करने के लिए प्रेरित किया व बताया कि हमारी सोसायटी की ओर से नगर में घूम रहे बेसहारा गौवंश को प्रतिदिन जल उपलब्ध करवाने हेतु नगर में विभिन्न स्थानों पर रखे जलकुंड व पक्के तौर पर बनाए गए कुंडों में सोसायटी के जल सेवा वाहन द्वारा उन में पानी भरा जाता है ताकि गर्मियों में पानी की वजह से किसी बेसहारा गौवंश को कोई नुकसान ना हो।
गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैल्फेयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मंदिर में आज एक पंचरत्न सवामणी की सेवा सोसायटी के वाईस चेयरमैन समाजसेवी मनीष कटारिया ने अपने भाई मनोज कटारिया के जन्मदिन पर करवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी की ओर से कटारिया परिवार का हार्दिक आभार प्रकट किया गया। कटारिया जी ने सब को गौ चिकित्सालय में आकर सेवा करने के लिए प्रेरित किया व बताया कि हमारी सोसायटी की ओर से नगर में घूम रहे बेसहारा गौवंश को प्रतिदिन जल उपलब्ध करवाने हेतु नगर में विभिन्न स्थानों पर रखे जलकुंड व पक्के तौर पर बनाए गए कुंडों में सोसायटी के जल सेवा वाहन द्वारा उन में पानी भरा जाता है ताकि गर्मियों में पानी की वजह से किसी बेसहारा गौवंश को कोई नुकसान ना हो।

गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैल्फेयर सोसायटी की ओर गाँव जट्टवाली में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मन्दिर में बिमार व दुर्घटनाग्रस्त देसी गौवंश के लिए पंचरत्न सवामणी की सेवा बांडीवाला गाँव के राहुल सियाग ने अपने पिता जी की पुण्य तिथि पर करवाकर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी की ओर से उनका हार्दिक आभार प्रकट किया गया।

गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैल्फेयर सोसायटी की ओर गाँव जट्टवाली में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मन्दिर में बिमार व दुर्घटनाग्रस्त देसी गौवंश के लिए अत्यंत पौष्टिक आहार पंचरत्न सवामणी के प्रति गौ भक्तों का रूझान बढ़ रहा है, गौ भक्त हर सुख-दुःख के मौके पर गौ माता को अपने परिवार का हिस्सा मानकर सवामणी करवाकर गौमाता आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। एक सवामणी की सेवा पुरूषोत्तम गुम्बर , एक की सेवा सतपाल सेतिया जी ने परिवार सहित करवाकर गौ माता आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी की ओर से दोनों परिवारों का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।

गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैल्फयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मंदिर में नई दिल्ली निवासी श्रीमती सत्या रानी चोपड़ा जी की ओर बुक करवाई गईं 17 खजूर-तिल युक्त पंचरत्न सवामणी के तहत आज तीसरी सवामणी की सेवा संदीप चोपड़ा जी ने पहुँच कर करवाई।

गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैल्फयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मंदिर में आज से प्रतिदिन 17 खजूर-तिल युक्त पंचरत्न सवामणी की सेवा व गौ-रोटी-सेवा योजना के तहत एक वर्ष तक प्रतिदिन 11 रोटियों के लिए सहयोग नई दिल्ली निवासी श्रीमती सत्या चोपड़ा जी ने अपने पति स्व० श्री बाल किशन चोपड़ा जी के निमित्त किया। जानकारी देते सोसायटी के अध्यक्ष अशोक कुक्कड़ ने बताया कि फाजिलका निवासी श्री बलराज चोपड़ा जी जो कि पिछले लम्बे समय से सोसायटी की गतिविधियों से जुड़े हुए है व की प्रेरणा से गौ चिकित्सालय में यह सहयोग प्राप्त हुआ है , श्री बलराज जी ने बताया कि उनके चाचा स्व० बाल किशन चोपड़ा जी जोकि पिछले लम्बे समय से दिल्ली में निवास करते थे , का परिवार आज भी फाजिलका से निरन्तर जुड़ा हुआ है। आज से 17 पंचरत्न सवामणी की शुरूआत बलराज चोपड़ा जी के सुपुत्र संदीप चोपड़ा जी ने करवाई गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस सहयोग के लिए सोसायटी की ओर से चोपड़ा परिवार का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।

गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैल्फयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मंदिर में पंचरत्न सवामणी की सेवा गिदड़बाहा निवासी हिमांशु गर्ग ने समाजसेवी हरि कृष्ण भाटिया जी संग पहुंच कर करवाई व एक सवामणी की सेवा दिवेश कुमार ने अपने विवाह वर्षगांठ पर परिवार सहित पहुंचकर करवाई व आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी के कोषाध्यक्ष प्रदुमण शर्मा की ओर से गौ भक्त परिवारों का आभार प्रकट किया ।

गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैल्फयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मंदिर में बिमार व दुर्घटनाग्रस्त गौवंश की सेहतयाबी के लिए शुरू की गई अत्यंत पौष्टिक आहार पंचरत्न सवामणी के प्रति बढ़ता उत्साह जनमानस के मन में बढ़ते गौ-प्रेम को दर्शाता है। यहां गौ भक्त सवामणी से गौमाता का मीठा करवाकर सुख की अनुभूति प्राप्त कर रहे हैं वही अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए गौमाता से प्रार्थना व धन्यावाद प्रकट कर रहे हैं। एक सवामणी की सेवा शिव कुमार गोयल ने अपने जन्मदिन पर करवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

गौ सेवा व मानवता की सुख समृद्धि में काम कर रही श्री नारायण वैल्फयर सोसायटी की ओर से गांव जट्टवाली में बनाए गए देसी गौवंश के चिकित्सालय श्री नारायण गौ सेवा धाम मंदिर में बिमार व दुर्घटनाग्रस्त गौवंश की सेहतयाबी के लिए शुरू की गई अत्यंत पौष्टिक आहार पंचरत्न सवामणी के प्रति बढ़ता उत्साह जनमानस के मन में बढ़ते गौ-प्रेम को दर्शाता है। यहां गौ भक्त सवामणी से गौमाता का मीठा करवाकर सुख की अनुभूति प्राप्त कर रहे हैं वही अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए गौमाता से प्रार्थना व धन्यावाद प्रकट कर रहे हैं। एक सवामणी की सेवा विकास बठला ने अपनी पत्नी श्रीमती रोहिणी बठला के जन्मदिन पर करवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Scroll to Top